24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। जिले के कुराबड़ ब्लॉक के इस एनीकट में डूबने से एक युवती और तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों के शव कुराबड़ लेकर आए जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखे गए हैं। बताया गया कि दोपहर 3 बजे लालपुरा गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गए ये चारों जने वहां पर एनीकट पर नहाने चले गए। इस दौरान गहरे पानी में जाने के बाद डूबने लगे व एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों की मौत हो गई। कुराबड़ थाना क्षेत्र पुलिस टीम ने उदयपुर में सिविल डिफेंस टीम को बुलाया। टीम लालपुरा गांव पहुंची व रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया। मशक्कत के बाद पानी में से चारों के शव बाहर निकाले। परिवार के सदस्यों ने बच्चे के शवों के पास जाकर उनके पेट से पानी निकालने का प्रयास किया और रूंदन सा माहौल था लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी। डूबने से सुरो का गुड़ा निवासी राजू (15) पुत्र नानालाल, तारा (13) पुत्री नानजी, पार्वती (15) पुत्री धन्ना और भूरी (20) पुत्री शंकरलाल की मौत हो गई। मृतकों के शव कुराबड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। मौके पर उदयपुर से सिविल डिफेंस की टीम के सदस्य विपुल चौधरी, विजय नकवाल, भवानी शंकर, कैलाश मेनारिया, विष्णु राठौड़, मुकेश सेन भी पहुंच गए थे।
कुराबड़ में एनीकट में डूबने से युवती और तीन बच्चों की मौत

Advertisements
