24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर 9 मार्च को प्रात- 7 बजे महाराणा प्रताप खेलगाँव में योगा का कार्यक्रम किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक रिना पुरोहित द्वारा महिलाओ को योग करने के तरीको एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की जानकारी दी गयी। साथ ही पारम्परिक खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें सुनिता भण्डारी, बैडमिन्टन प्रशिक्षक द्वारा महिला को उपरना पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया । जिसमें राष्ट्रीय स्तर की महिला तैराकी खिलाडी विधि सनाढ्य का सम्मान किया गया। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया ने महिला की शक्तियो के बारे में जानकारी के साथ खेलां में महिलाओ के भागदारी के बारे में जानकारी के साथ प्रतिदिन आधा घण्टा फिटनेस के लिए कहा। साथ ही प्रतिज्ञा महिला को फिटनेश एवं स्वस्थ्य जीवन शैली, स्वास्थ्य, परिवार के सदस्यो, पडौसियो को फिट रहने हेतु प्रोत्साहित करने प्रतिज्ञा दिलवायी गयी। इस अवसर पर मनोज सनाठ्य, राधेश्याम सुथार, दशरथ सिंह एवं महिला प्रशिक्षक उषा आचरज एवं बास्केटबाल प्रशिक्षक, कनिष्का चौहान हॉकी, भावना राठौड जूडो, धापु लौहार, भारोत्तलन, आदि उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रमों के तहत महाराणा प्रताप खेलगाँव में हुआ योगा प्रशिक्षण

Advertisements
