Site icon 24 News Update

महिला पतंजलि योग समिति का सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Advertisements

24 News update निम्बाहेडा। महिला पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में महिला पतंजलि योग समिति चित्तौड़गढ़, पश्चिमी राजस्थान द्वारा 15 दिवसीय ऑनलाइन सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर पश्चिमी राजस्थान की राज्य प्रभारी विजयलक्ष्मी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस शिविर में मुख्य वार्ताकार आचार्य श्री कर्मवीर मेधार्थी दर्शनाचार्य, डॉ. श्रीमती सुशीला लढा, डॉ. श्रीमती जया आंजना, डॉ. दयाल  बाबूस्वामी पूर्व चिकित्सक, डाॅ. बी. मुकुन्द भट्ट पूर्व निदेशक आयुर्वेद, डाॅ. कमल नाहर प्रोफेसर एवं पूर्व प्राचार्य पी. जी कॉलेज निम्बाहेड़ा, श्रीमती तुलसीरानी व्याख्याता, श्रीमती संगीताशंकर पतंजलि सदस्य एवं बाल विकास अधिकारी, श्रीमती प्रियंका व्यास योग शिक्षक, रतन लाल राजोरा अधिवक्ता एवं विधि सलाहकार आर्य समाज, सुरेश चंद्र शर्मा राज्य कार्यकारिणी सदस्य, पंकज झा प्रांत कोषाध्यक्ष साहित्य परिषद् रहे, जिन्होंने यज्ञ, आयुर्वेद, अष्टचक्र, सप्त धातु, पुराण, राम चरित्र, चित्तौड़गढ़ का इतिहास एवं वर्तमान आदि विषयों पर अपनी जानकारी साझा की।ऑनलाइन मीटिंग का समस्त तकनीकी कार्य पतंजलि कार्यालय प्रभारी श्री रामलाल चौधरी जोधपुर द्वारा संपन्न किया गया। जिसमें लगभग 50 नवीन सहयोग शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को निम्बाहेड़ा से आयोजित करते हुए इसका संचालन श्रीमती श्यामा सोलंकी राज्य संवाद प्रभारी (प.रा.) ने अपने सहयोगी महामंत्री नर्बदा शर्मा और तहसील प्रभारी प्रीति के सहयोग से किया तथा समापन दिनांक 14-10-25 को किया गया। इस कार्यक्रम में महिला पतंजलि की जिला प्रभारी श्रीमती सरस्वती शर्मा सहित विभिन्न जिलों की जिला प्रभारियों एवं विभिन्न तहसील प्रभारियों ने सहयोग किया एवं उपस्थित रही।

Exit mobile version