24 News Update उदयपुर। उदयपुर की प्राचीन श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में मंगलवार को राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता ने निरीक्षण दौरा किया। उन्होंने व्यायामशाला में प्रशिक्षण ले रहे युवा पहलवानों से बातचीत कर उनकी दिनचर्या और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
दौरे के दौरान दत्ता ने व्यायामशाला में संसाधनों की कमी का संज्ञान लेते हुए जल्द ही नए कुश्ती मेट और आधुनिक जिम उपकरण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उदयपुर के पहलवानों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की क्षमता है, बस उन्हें सही प्रशिक्षण और आधुनिक सुविधाओं की जरूरत है।
व्यायामशाला में दत्ता का स्वागत वरिष्ठ सदस्य एवं अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच कैलाश पालीवाल, साथ ही संजय सोनी ने किया। दोनों ने राजस्थान कुश्ती संघ की इस पहल को सराहते हुए कहा कि नए उपकरणों से युवाओं के प्रशिक्षण स्तर में बड़ा बदलाव आएगा और शहर की इस ऐतिहासिक व्यायामशाला को नई ऊर्जा मिलेगी। दौरा समाप्त होने पर व्यायामशाला परिवार ने कुश्ती संघ अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
श्री हेमराज व्यायामशाला में कुश्ती संघ अध्यक्ष का दौरा: खिलाड़ियों को मिलेंगे नए आधुनिक उपकरण

Advertisements
