24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। स्व. उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान की स्मृति में आयोजित उदयपुर-चित्तोड़-राजसमन्द केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ आज श्री भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला, चांदपोल में किया जा रहा है। यह आयोजन एक दिवसीय दंगल के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न वजन वर्गों में कुश्ती मुकाबले होंगे। आयोजन सचिव डॉ. दिलीप सिंह पहलवान ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में निम्नलिखित वजन वर्गों में कुश्ती के मुकाबले होंगेः
उदयपुर-चित्तोड़-राजसमन्द केसरी (60 किग्रा से ऊपर), उदयपुर कुमार (50 से 60 किग्रा तक), उदयपुर किशोर (50 से 55 किग्रा तक), शेरे प्रताप (45 से 50 किग्रा तक), शेरे उदयपुर बाल किशोर (40 से 50 किग्रा तक), शेरे उदयपुर बाल बसंत (30 से 40 किग्रा तक), उदयपुर महिला केसरी (50 किग्रा से ऊपर), उदयपुर महिला कुमारी (50 किग्रा से कम), प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले पहलवानों को चमचमाती गुर्ज, नकद पुरस्कार, और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
पहलवानों का वजन शनिवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजन स्थल पर लिया जाएगा, और शाम 4 बजे से कुश्तियों के मुकाबले शुरू कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर उदयपुर के सभी सम्मानित उस्तादों एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता पहलवानों को सम्मानित किया जाएगा। कुश्ती दंगल समिति के तकनीकी सलाहकार, पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच एवं रेफरी कैलाश पालीवाल ने बताया कि दंगल में होने वाली कुश्तियों के मुकाबले निष्पक्ष और सही तरीके से आयोजित होंगे। इसके लिए एक तकनीकी टीम का गठन किया गया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय रेफरी संजीव मलिक, लीलाधर पालीवाल, हेमंत अटवाल, राम रतन गुर्जर, सुशील सेन, सतिश चौधरी, मुकेश जैन, किशन सोनी, विजय पालीवाल, हरीश यादव, दिनेश गमेती, केशुलाल, कृष सेन, चित्रांशु चौधरी, नितिन वसीटा आदि निर्णायक की भूमिका निभाएंगे।
कल से दमखम दिखाएंगे पहलवान, स्व. उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान स्मृति में एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ

Advertisements
