कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा। वंडर सीमेंट के नीव इनीशिएटिव के तहत वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर में दिनांक 10 से 12 अप्रेल 2025 तक कंपनी के यूनिट हेड श्री नितिन जैन के निर्देशन में संचालित आरोग्यम कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूक करने के लिए तीन दिवसीय माँ की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ।* जिसमेें जतन संस्थान उदयपुर के निदेशक श्री कैलाश बृजवासी एवं सहयोगी महिला प्रशिक्षक द्वारा माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
*यूनिट हैड श्री नितिन जैन ने अवगत कराया की प्रशिक्षण कार्यक्रम में वंडर सीमेंट परियोजना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुरा, बांसा, फलवा, लसड़ावन, सांगरिया, भट्टकोटड़ी, बडोली माधोसिंह, फाचर अहिरान एवं कारुण्डा की महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया एवं स्वयं एवं अपने परिवार के पोषण, स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा स्वयं की योग्यताओं को पहचान कर आत्मविश्वास के साथ स्वरोजगार की और अग्रसर होने व साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचा जाये साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इको-फ्रेंडली बेबी नेपि व कपड़े के सैनेटरी पैड बनाने का प्रशिक्षण लिया*
उल्लेखनीय है की वंडर सीमेंट लि. द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को जागरूक करने के लिए *सिलाई, बुनाइ, कढ़ाई का प्रशिक्षण एवं माँ कि पाठशाला में पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, घर, सड़क, गाँव पर सुरक्षा व दैनिक जीवन में काम आने वाली डिजिटल सुरक्षा, वित्तीय साक्षरता जैसे कार्यक्रम आयोजित कर वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर पर स्थित हुनर उत्पादन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा हैं।* कंपनी द्वारा संचालित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ लेते हुए महिलायें आत्मनिर्भर होकर स्वालंबन की और अग्रसर हो रही है तथा रोजगार प्राप्त कर अपनी और अपने *परिवार की आय वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विकसित भारत के संकल्प में अपना योगदान दे रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.