24 news Update निंबाहेड़ा (कविता पारख). वंडर सीमेंट लि. के आर. के. नगर वासियों के लिये हेल्थ और वेलनेस सेमिनार कम्पनी के यूनिट हेड एवं पाटनी पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन के मुख्य आतिथ्य तथा वंडर यूफोरिया लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अरुणा जैन के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ अरुण ऋषि ‘स्वर्गीय’ द्वारा बीमारियों की रोकथाम एवं स्वस्थ जीवन शैली हेतु सामान्य मगर बहुपयोगी सुझाव साझा किये गये। साथ ही प्रातः उठने से रात्रि विश्राम तक की दैनिक दिनचर्या को किस प्रकार संतुलित की जाये इस बारे में व्यवहारिक सुझावों से सभी को लाभान्वित किया। इस दौरान यूनिट हेड जैन ने अपने संबोधन में बताया की दैनिक जीवनशैली के विषय में एक्यूप्रेशन विशेषज्ञ द्वारा सुझाये गये महत्वपूर्ण सलाहों को यदि हम अमल में लाये तो निश्चित ही जीवन काल को लम्बे समय तक रोगमुक्त किया जा सकता हैं। जैन ने ‘‘सुधरे व्यक्ति समाज स्वयं से,राष्ट्र स्वयं सुधरेगा’’ का स्मरण करते हुए सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वंडर सिमेंट के अमित मेहता,उपाध्यक्ष (ऑपरेशन), राजेन्द्र प्रसाद शर्मा,उपाध्यक्ष (प्रोसेस), मनोज शर्मा, सहायक उपाध्यक्ष (लाॅजिस्टिक) सहित कम्पनी के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रतिनिधि,आर.के. नगरवासी, अभिभावकगण, स्कूल स्टाॅफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में पाटनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश बाबू एम.एम. द्वारा अतिथियों एवं आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.