Site icon 24 News Update

वंडर सीमेंट लिमिटेड को अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा अवॉर्ड से नवाजा गया

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख) वंडर सीमेंट लिमिटेड, आर.के. नगर, निंबाहेड़ा को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2024 में उत्कृष्ट सुरक्षा प्रबंधन और सुरक्षा नियमों की प्रभावी पालना के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर कंपनी के यूनिट हेड नितिन जैन ने वंडर सीमेंट के महाप्रबंधक (सुरक्षा) दुर्गादास राठौड़, सुरक्षा विभाग और सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे वंडर सीमेंट परिवार की प्रतिबद्धता और सुरक्षित कार्य संस्कृति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार हमें भविष्य में और बेहतर करने, सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ करने तथा कार्यस्थल को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने की प्रेरणा देगा। यूनिट हेड नितिन जैन ने इस अवॉर्ड को कंपनी के सभी कर्मचारियों को समर्पित करते हुए कहा कि सुरक्षित कार्य संपादन ही किसी भी औद्योगिक इकाई की असली ताकत है। भारत को विकसित राष्ट्रों की कतार में लाने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही पहलुओं पर सतत ध्यान देना आवश्यक है और वंडर सीमेंट इस दिशा में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी कंपनी अपने सुरक्षा मानकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कायम रखने और कर्मचारियों के सुरक्षित एवं बेहतर कार्य परिवेश के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।

Exit mobile version