24 न्यूज अपडेट निम्बाहेड़ा .वंडर सीमेंट लिमिटेड, आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा में आज दिनाकं 02.12.2024 को ‘‘क्रेन एवं लिफ्टिंग सेफ्टी’’ की थीम पर मासिक सेफ्टी गेट मीटिंग कम्पनी के यूनिट हेड श्री नितिन जैन की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। मीटिंग की शुरुआत सीनियर वर्कमैन द्वारा सेफ्टी फ्लैग फहराकर हुई। इस अवसर पर यूनिट हेड श्री जैन ने सेफ्टी गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए सभी को सुरक्षा के महत्व को जानने और उस पर अमल करने के साथ ही सभी कर्मचारियों को सर्दी के मौसम में कार्य व्यवहार की सुरक्षा के अनुरुप फीट गर्म कपड़ो का उपयोग कर सुरक्षित कार्य करने की सलाह दि तथा वाहन चालको को कोहरे के दौरान वाहन का फोग लेम्प अथवा हेड लाईट ऑन कर सुरक्षित गति से वाहन संचालित करने की सलाह दी। श्री जैन ने इस माह की सुरक्षा थीम ‘‘क्रेन एवं लिफ्टिंग सेफ्टी’’ के अनुसार कार्य स्थल पर नियमित सुरक्षा नियमों की पालना करते हुए कार्य संपादित करने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान श्री अमित मेहता, उपाध्यक्ष (ऑपरेशन) तथा श्री राजेन्द्र शर्मा उपाध्यक्ष (प्रोसेस) भी मंच पर उपस्थित थे।
गेट मीटिंग के दौरान महा प्रबन्धक (सुरक्षा) श्री दुर्गादास राठौड़ ने अतिथियों को अभिवादन कर कम्पनी में संचालित सुरक्षा कार्यों से सभी को अवगत कराया। मेकेनिकल विभाग के प्रबन्धक श्री राघवेन्द्र सिंह शक्तावत ने इस माह की सुरक्षा थीम ‘‘क्रेन एवं लिफ्टिंग सेफ्टी’’ पर प्रकाश डालते हुए सभी को इससे जुडे़ सुरक्षा इंडिकेटर्स की जानकारी दी तथा लिफ्टिंग और शिफ्टिंग के दौरान सुरक्षा के महत्वों को विस्तार से समझाया। साथ ही इस अवसर पर सुरक्षा से जुड़ी ऑन-द-स्पॉट क्विज़ प्रतियोगिताएं आयोजित कर कर्मचारियों को पुरुस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही कंपनी द्वारा गत माह में सुरक्षा की दृष्टी से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेफ्टी पर्सन ऑफ द मंथ, गुड वर्क डन, बेस्ट नाइट विजिलेंस और बेस्ट सेफ्टी एंगेजमेंट जैसी महीने भर चली प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा प्रोस्ताहित कर निरन्तर सुरक्षित कार्य संपादन हेतु प्रेरित किया गया। वंडर सीमेंट के सुरक्षा विभाग के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में कम्पनी के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया

