– कविता पारख-
24 न्यूज अपडेट, निम्बाहेडा। वंडर सीमेंट लि., आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह को सुरक्षा माह के रुप में मनाया गया। जिसके तहत दिनांक 01 अप्रेल, 2025 को कम्पनी के सी.सी.आर. प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एण्ड बॉइलर सूरज प्रकाष जांगिड केमुख्य आतिथ्य, कम्पनी के प्रबंध निदेषक किरण पाटील के विषिष्ट आतिथ्य एवं यूनिट हेड नितिन जैन व प्रोजेक्ट एण्ड डवलपमेंट हेड रोहित धवन के आतिथ्य में समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का षुभारम्भ अतिथियों द्वारा सुरक्षा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस अवसर पर जांगिड ने सभी को संबोधित करते हुए सभी को सुरक्षा माह की शुभकामनाएं दी तथा इस वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा माह की थीम ‘‘विकसित भारत के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूर्ण’’ के अनुरुप सभी से अपील करते हुए कहा कि भारत को विकसित देषों की गिनती में लाने के लिये औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों की दिषाओं में ध्यान देते हुए कार्य संपादित करना होगा तभी हम इस थीम को साकार कर पाएंगे।
इस दौरान किरण पाटील ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया की प्रति वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा माह वंडर सीमेंट लि. में सजगता के साथ मनाया जाता है, इस अवसर पर पाटील में मंचासिन वरिष्ठ निरीक्षक कारखाना एण्ड बॉइलर को आष्वस्त करते हुए कहा की हम शुन्य दुघर्टना के साथ कारखाना को संचालित करते हुए कार्य संपादित कराएंगे।कर्मचारियां से सुरक्षा के महत्व को जानने और सुरक्षा को जीवन का अहम घटक बनाने व उस पर अमल करते हुए सुरक्षित कर्मचारी बनने के लिये प्रेरित किया। साथ ही कहा की हम स्वयं और हमारे सहकर्मियों को सुरक्षित रखकर कार्य करावें तथा सुरक्षा को अपने दैनिक व्यवहार का हिस्सा बनाये।
यूनिट हेड जैन ने सुरक्षा माह की बधाई देते हुए बताया की कार्यक्रम मेंकम्पनी के महाप्रबन्धक (सुरक्षा) दुर्गादास राठौड ने वंडर सीमेंट द्वारा वर्ष 2024-25 में सुरक्षा के प्रति जागरुकता एवं नवाचार के विभिन्न कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया और आग्रह किया की आने वाले वर्ष में भी सुरक्षा सुधार में निरन्तर भागिदारी निभाते हुए कम्पनी के षून्य हानि लक्ष्य को साकार करें। सुरक्षा माह के दौरान वंडर सीमेंट में आयोजित सुरक्षा जागरुकता से जुडी पोस्टर, स्लोगन, प्रष्नोत्तरी, फायर ड्रिल, सुरक्षा दंगल एवं सर्व श्रेष्ठ सुरक्षा हेतु जागरुक रहने वाले विभाग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें कर्मचारियों ने उत्साह से भाग लिया, प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही वंडर सीमेंट में वर्ष पर्यन्त सुरक्षित कार्य करने वाले विजेता विभाग सी.पी.पी. एण्ड डब्ल्यु.एच.आर.एस. को राषि 51,000 रुपये तथा इंस्ट्रूमेंटेषन को राषि 21,000 रुपये का चेक सौप कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कम्पनी के उपाध्यक्ष (ऑपरेषन) अमित मेहता, उपाध्यक्ष (प्रोसेस) राजेन्द्र शर्मा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष,अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी योगेष त्रिपाठी ने किया। सुरक्षा विभाग के आषीष पाण्डे ने उपस्थित समस्त को सुरक्षा षपथ दिलाई। विजय सिंह ने सुरक्षा पर आधारित चेतना गीत तथा सी.पी.पी. विभाग के सदस्यों ने सुरक्षा मंचन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में अनाधीष सिंह ने अतिथियों एवं समस्त आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

