24 न्यूज अपडेट उदयपुर। आज सुबह से बेदला बंद है। पुलिस जाब्ता तैनात है। व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुले हैं व लोग विरोध कर रहे हैं। यहां पर पूर्व सरपंच नरेश प्रजापत के खिलाफ इलाके में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। मामले की जड़ एक वायरल ऑडियो है, जिसमें कथित रूप से पूर्व सरपंच नरेश प्रजापत की ओर से कथित रूप से कुछ समाजों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाना बताया जा रहा है। इस कथित ऑडियो के सामने आने के बाद इन समाजों में भारी रोष फैल गया, जिसके चलते विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। लोग भी इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। आपको बता दें कि बेदला में लंबे समय से पॉलिटिकल वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। होली पर वायर वीडियो से विवाद हुआ जिसकी परिणति आज का प्रदर्शन व बंद है।
आज क्यों हैं बेदला बंद, किसके खिलाफ उठ रहे हैं विरोध के स्वर, मौके पर तैनात है पुलिस जाब्ता

Advertisements
