Site icon 24 News Update

जिसका समझा ‘संदिग्ध तस्करी’ व निकली सरकारी डिपो से निकली वैध शराब

Advertisements

24 News Update उदयपुर। उदयपुर में सोमवार दोपहर एक दिलचस्प स्थिति बन गई, जब डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) ने संदिग्ध तस्करी की सूचना पर एक पिकअप को घेरकर रोक लिया। वाहन की तलाशी में 22 पेटी विभिन्न ब्रांड की शराब मिली, जिसके बाद मामला और भी संदेहास्पद लगा। लेकिन जांच आगे बढ़ने पर खुलासा हुआ कि पूरी खेप सरकारी डिपो से विधिवत जारी की गई थी और इसे हाथीपोल क्षेत्र स्थित एक अधिकृत शराब दुकान तक पहुँचाया जा रहा था।

सूचना मिली, पीछा शुरू हुआ
टीम को सूचना मिली थी कि एक पिकअप में अवैध शराब की बड़ी खेप शहर में लाई जा रही है। इस पर DST ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बापूबाजार होते हुए नाड़ाखाड़ा चौराहे पर वाहन को रोक लिया। ड्राइवर को हिरासत में लेकर तुरंत सूरजपोल थाना पुलिस को भी बुला लिया गया।

दस्तावेज़ सामने आए तो बदला पूरा मामला
थाने में पूछताछ के दौरान शराब के मालिक ने मौके पर पहुंचकर सभी आवश्यक परमिट और दस्तावेज प्रस्तुत किए। सत्यापन में पता चला कि खेप बलीचा स्थित सरकारी गोदाम से ही उठाई गई थी और वही निर्धारित रूट—पटेल सर्कल, सूरजपोल, अश्विनी बाजार होते हुए हाथीपोल तक—फॉलो किया जा रहा था।

तस्करी की आशंका झूठी निकली, पिकअप छोड़ी गई
DST द्वारा की गई कार्रवाई महज एक गलतफहमी साबित हुई। दस्तावेजों के मिलान के बाद पुलिस ने पिकअप और चालक दोनों को छोड़ दिया। व्यापारी अपनी वैध खेप लेकर आगे रवाना हो गया।

Exit mobile version