24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर | मशहूर कवि और लेखक कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा आज अपने मंगेतर, बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगी। यह शाही विवाह समारोह उदयपुर की पिछोला झील के किनारे स्थित फाइव-स्टार होटल लीला पैलेस में आयोजित हो रहा है। शानदार लोकेशन, भव्य सजावट और बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी इस शादी को और भी खास बना रही है।
तीन दिन से जारी है धूमधाम, बॉलीवुड की म्यूजिकल शाम
इस ग्रैंड वेडिंग के लिए तीन दिनों से हल्दी, मेहंदी और अन्य पारंपरिक रस्में धूमधाम से मनाई जा रही हैं। शनिवार की रात होटल लीला पैलेस में एक भव्य डिनर पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज गायक सोनू निगम ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से समां बांध दिया।
सोनू निगम ने अपने सदाबहार गीत “तू दे दे मेरा साथ…”, “अभी मुझमें कहीं…”, “जस्ट चिल चिल…”, “तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं…” गाकर मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी आवाज़ के जादू पर न केवल मेहमान झूम उठे, बल्कि कुमार विश्वास, उनकी पत्नी मंजू शर्मा, अग्रता और पवित्र भी स्टेज पर आकर नाचने लगे।
सबसे खास पल तब आया जब अग्रता और पवित्र ने “तुम ही तुम हो जो राहों में तुम हो निगाहों में…” गाने पर रोमांटिक डांस किया। इस दौरान पूरा माहौल जश्न और उत्साह से भर गया।
शाही शादी में 200 खास मेहमानों की मौजूदगी
यह शादी पूरी तरह से एक रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग की तरह आयोजित की गई है। करीब 200 चुनिंदा मेहमानों को इस खास मौके पर आमंत्रित किया गया है, जिनमें कई मशहूर हस्तियां, उद्योगपति और करीबी रिश्तेदार शामिल हैं। शादी के लिए पूरे होटल को बुक कर लिया गया है, ताकि मेहमानों को शानदार अनुभव मिल सके।
अग्रता का प्रोफेशनल सफर और पवित्र का पारिवारिक बैकग्राउंड
अग्रता शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा गाजियाबाद के डीपीएस से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन और नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वह ‘डिजिटल खिड़की’ नाम की एक मार्केटिंग एजेंसी की डायरेक्टर हैं, जो डिजिटल मीडिया और ब्रांडिंग में काम करती है।
वहीं, पवित्र खंडेलवाल एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और अपने पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं।
आज रात कैलाश खेर की परफॉर्मेंस से होगा समापन
शादी की रस्मों के बाद आज रात बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगे। उनकी सूफियाना आवाज़ इस शादी के भव्य समापन को और भी यादगार बना देगी।
कुमार विश्वास की बेटी की यह शाही शादी न केवल पारिवारिक, बल्कि बॉलीवुड और बिजनेस जगत के लिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

