24 News Update उदयपुर। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन और सिंगर-एक्ट्रेस नुपूर सेनन अगले महीने जनवरी में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, 8 और 9 जनवरी 2026 को उदयपुर के होटल फेयरमाउंट में इस शादी का आयोजन होने की संभावना है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
नुपूर और स्टेबिन करीब तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर विभिन्न इवेंट्स और फंक्शंस में एक साथ नजर आते हैं। शादी समारोह में दोनों के करीबी परिवारजन और कुछ बॉलीवुड सितारे शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
बॉलीवुड में नुपूर सेनन ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘नागेश्वर राव’ से की थी। इसके बाद चार साल पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘नूरानी चेहरा’ फिल्म में बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके अलावा वे अक्षय कुमार के एलबम सॉन्ग ‘मैं किसी और का हूं फिलहाल..’ में भी नजर आ चुकी हैं। स्टेबिन बेन अपने गायकी करियर के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘शिमला मिर्ची’, ‘होटल मुंबई’ जैसी फिल्मों में गाने दिए हैं और टीवी सीरीज ‘कैसी ये यारियां’ में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
उदयपुर पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय सितारों की शादियों का पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है। हाल ही में 21 से 24 नवंबर तक अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू की भव्य शादी हुई थी, जिसमें ट्रम्प जूनियर, शाहिद कपूर, रणबीर सिंह, नोरा फतेही समेत कई बड़े सितारे शामिल हुए थे। हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज ने भी परफॉर्मेंस दी थी। इसके पहले उदयपुर में इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, रवीना टंडन, कंगना रनौत के भाई अक्षय रनौत, उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी, एक्टर नील नितिन मुकेश जैसी हस्तियों की शादियों का आयोजन भी हो चुका है। उदयपुर अब बॉलीवुड और हाई प्रोफाइल शादियों का पसंदीदा शहर बन चुका है, और नुपूर सेनन की शादी के लिए शहर में तैयारियों का शोर भी तेजी से बढ़ रहा है।
उदयपुर में नुपूर सेनन की शादी की हलचल, स्टेबिन बेन के साथ बंधेंगे सात फेरे

Advertisements
