24 News Update उदयपुर. झीलों के शहर में शुक्रवार रात एक रॉयल वेडिंग ने माहौल फिल्मी बना दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ जब बॉलीवुड बीट्स पर डांस करते दिखे तो मेहमानों की नजरें उसी मंच पर टिक गईं। यह पावर कपल अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी में शामिल होने उदयपुर आया है। शादी के फंक्शंस शुक्रवार से शुरू हुए और पहली ही रात बॉलीवुड सितारों ने पूरी महफ़िल लूट ली।
बॉलीवुड नाइट में रणवीर, वरुण, कृति और जैकलीन का धमाका
सिटी पैलेस में हुई बॉलीवुड नाइट में रणवीर सिंह ने अपनी फिल्मों के सुपरहिट गानों पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी। इसी दौरान रणवीर ने ट्रम्प जूनियर की गर्लफ्रेंड बेटिना को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के “झुमका” गाने पर स्टेज पर बुलाकर डांस कराया। मंच पर वरुण धवन, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और जाह्नवी कपूर ने भी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं, जिन पर देश–विदेश से आए मेहमान झूमते रहे। फंक्शन को और मजेदार बनाया करण जौहर ने, जिन्होंने दूल्हा–दुल्हन के साथ मजाकिया अंदाज़ में एक छोटा टॉक शो किया।
जेनिफर लोपेज का फूलों से स्वागत, आज हॉलीवुड नाइट
शुक्रवार देर रात करीब 2.30 बजे जेनिफर लोपेज उदयपुर पहुंचीं। लीला पैलेस में राजस्थानी अंदाज़ में उन पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया, जिसे देखकर वे भी मुस्कुराती रह गईं। शनिवार को होने वाली हॉलीवुड नाइट में जेनिफर लोपेज के साथ जस्टिन बीबर भी परफॉर्म करेंगे। बीबर दोपहर में उदयपुर पहुंचेंगे। दोनों माणक चौक में प्रस्तुति देंगे। शुक्रवार को हल्दी की रस्में ताज लेक पैलेस में हुईं, जिसमें मेहमान पीले कपड़ों में नजर आए। आज शाम सिटी पैलेस के माणक चौक में मेहंदी और डिनर होगा। रात 11:30 बजे से ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में दो अलग–अलग आफ्टर पार्टी होंगी। कल जगमंदिर में सात फेरे मुख्य शादी समारोह 23 नवंबर को जगमंदिर आइलैंड पैलेस में होगा। आज शाम 4 से 5.30 बजे तक बारात बड़ी पाल से रामेश्वर घाट तक निकलेगी।

