Site icon 24 News Update

स्व. नारायण लाल शर्मा की स्मृति में स्कूल को वाटर कूलर भेंट।मेड़ता मावली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ आयोजन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। भीषण गर्मी में विद्यार्थियों को ठंडा जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेड़ता मावली को एक वाटर कूलर मशीन भेंट की गई। यह सहयोग 1986 बैच के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा स्व. श्री नारायण लाल शर्मा (पूर्व प्राचार्य – आलोक स्कूल फतेहपुरा) की स्मृति में किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भूपेन्द्र कौर ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत लगभग ढाई सौ विद्यार्थियों को गर्मी में शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इस आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने मदद का आग्रह किया, जिस पर श्री मुनेश पारीक व राकेश कुमावत और उनकी टीम ने मिलकर यह पहल की।

वाटर कूलर का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्व. नारायण लाल शर्मा जी के अनुज श्री प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वास शर्मा, मुकेश पारीक, दिलीप कुमार बापना, राकेश कुमावत, रविन्द्र पाल सिंह ‘कप्पू’, सुरेन्द्र पारीक, आयुष अरोड़ा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्या श्रीमती कौर ने समस्त सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें ओपर्णा ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Exit mobile version