Site icon 24 News Update

प्राचार्य जगदीश नारायण मीणा को स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई, ढेलाना विद्यालय परिवार ने तिलक, माला और उपरणा से किया सम्मान

Advertisements

24 news Update उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाना में कार्यरत प्राचार्य श्री जगदीश नारायण मीणा को स्थानांतरण पर विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने उन्हें तिलक, माला, उपरणा, साफा एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यवाहक प्राचार्य श्री विजय सिंह ने बताया कि श्री मीणा ने 12 जून 2025 को विद्यालय का कार्यभार ग्रहण किया था। लगभग 2 वर्ष 3 माह 12 दिन के सफल कार्यकाल के बाद उनका स्थानांतरण उनके गृह जिले जयपुर के आंधी ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालवास में हुआ है। उन्होंने 23 सितंबर 2025 को ढेलाना विद्यालय से कार्यमुक्ति ग्रहण की।
शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम और प्रेरक नेतृत्व
विद्यालय में गणित, विज्ञान, हिंदी और संस्कृत विषयों के वरिष्ठ अध्यापक पद रिक्त होने के बावजूद श्री मीणा के प्रेरणादायी नेतृत्व और सकारात्मक दृष्टिकोण के चलते विद्यालय ने सभी बोर्ड कक्षाओं में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। अध्यापक श्री जगदीश सिंह चुंडावत ने बताया कि श्री मीणा स्वयं कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाते थे, विशेष रूप से कक्षा 10 के गणित विषय का अध्यापन कर विद्यार्थियों को सफलता दिलाई। उनका सहज और सरल स्वभाव सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।
अध्यापक श्री गजराज सिंह चारण ने कहा कि प्राचार्य मीणा का कार्यकाल ढेलाना विद्यालय के इतिहास में सबसे उत्कृष्ट रहा। उन्होंने स्टाफ को एकजुट रखते हुए टीमवर्क की भावना को सशक्त किया।
अध्यापक गिरिराज प्रजापत, नारायण लाल रेगर एवं राजू पांवड़ा ने भी उनके मृदुल व्यवहार, सहृदयता एवं नेतृत्व क्षमता की सराहना की।
प्राचार्य का संदेश – ईमानदारी से करें कार्य, लक्ष्य तय कर करें मेहनत
अपने उद्बोधन में श्री मीणा ने सभी शिक्षकों से कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। विद्यार्थियों को उन्होंने कहा कि कक्षा 12 के बाद भी अपनी शिक्षा जारी रखें, चरित्रवान बनें, एक लक्ष्य निर्धारित कर स्वयं पर विश्वास रखते हुए कठोर परिश्रम करें।
उन्होंने सभी सहयोगी शिक्षकों, अतिथियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर SMC अध्यक्ष प्यारेलाल कुमावत, PEEO खाखरमाला देवीलाल खटीक, PEEO सेलागुड़ा से वरिष्ठ अध्यापक के.के. सर एवं मेवाराम मीणा, संस्था प्रधान मनोहरलाल कुमावत, अध्यापक गजेंद्र सिंह जयपाल, भानु प्रताप गुर्जर, रवि शर्मा, हेमपाल गुर्जर, पुस्तकालयाध्यक्ष मुकेश कुमार गुगड़, पंचायत शिक्षक गोपाललाल टेलर, चुन्नीलाल रेगर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version