Site icon 24 News Update

जागो सांसद जागो : तकनीकी समस्या आई तो अहमदाबाद से उदयपुर डाइवर्ट कर दी रेलगाड़ियां, बड़ा सवाल कि जब ट्रेक चालू तो अहमदाबाद के लिए नियमित सेवा क्यों नहीं?

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। पश्चिम रेलवे के गेरतपुर-वटवा रेलखंड पर ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन ब्रेकडाउन के चलते कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। खास बात यह है कि इनमें से कुछ ट्रेनें अब उदयपुर-असारवा रूट से होकर अहमदाबाद जा रही हैं। इस बदलाव से यह सवाल उठता है कि जब तकनीकी कारणों से ट्रेनें इस मार्ग पर चलाई जा सकती हैं, तो फिर उदयपुर से अहमदाबाद के लिए नियमित सीधी रेलगाड़ियां क्यों नहीं चलाई जातीं? उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण की ओर से जारी सूचना के अनुसार ओएचई ब्रेकडाउन के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इसमें से दो रेलगाड़ियां अहमदाबाद के रास्ते असारवा होते हुए उदयपुर तक पहुंच रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा रोज क्यों नहीं किया जा सकता। क्या यह हमारे जन प्रतिनिधियों की कमजोर पैरवी का नतीजा है या फिर पश्चिमी रेलवे वालों की हठधर्मिता जिसमें लंबी दूरी की गाड़ियों को लेकर गतिरोध अब तक बना हुआ है व अब दबे सुरों में ही सही कहा जाने लगा है कि यदि मेवाड़ व वागउ़ के नेता अगर जोर नहीं लगाएंगे तो कुछ और महीने यूं ही खींचतान में निकल जाएंगे। कहीं यह बस वालो ंकी लॉबी का तो असर नहीं है यह भी कहा जा रहा है। जब यह ट्रेक शुरू हुआ था तो पूरा होते ही साउथ से सीधे कनेक्टिवटी की बात कहीं जा रही थी। पूरा होने पर भी लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में क्या फच्चर फंसा है इसका संज्ञान सांसदों को लेना ही होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, ओएचई ब्रेकडाउन के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं:

गाड़ी संख्याट्रेन का नामपरिवर्तित मार्ग
12478श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जामनगररतलाम, चित्तौड़गढ़, बेड़च, उदयपुर सिटी, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, विरमगाम
11090पुणे-भगत की कोठीवडोदरा, रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन
15046ओखा-गोरखपुरअहमदाबाद, असारवा, हिम्मतनगर, उदयपुर सिटी, बेड़च, रतलाम
09417अहमदाबाद-दानापुरअहमदाबाद, असारवा, हिम्मतनगर, उदयपुर सिटी, बेड़च, रतलाम
14702बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगरबड़ोदरा, रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, फुलेरा, रींगस
16312तिरुवनंतपुरम-श्रीगंगानगरबड़ोदरा, रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन
14808दादर-जोधपुरबड़ोदरा, रतलाम, चंदेरिया, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूणी

असारवा-उदयपुर रेलवे रूट पर वर्तमान में चल रही ट्रेनें

गाड़ी संख्याट्रेन का नामफ्रिक्वेंसी
20979/20980उदयपुर-असारवा एक्सप्रेसप्रतिदिन
19703/19704जयपुर-असारवा एक्सप्रेससप्ताह में 6 दिन
20971/20972शालीमार-असारवा एक्सप्रेससप्ताह में 1 दिन
12983/12984अजमेर-अहमदाबाद एक्सप्रेसप्रतिदिन (चित्तौड़गढ़-उदयपुर-असारवा होकर)

उदयपुर-असारवा ट्रैक का विद्युतीकरण पूरा, फिर भी इंतजार क्यों?

हाल ही में उदयपुर-असारवा रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण पूरा हुआ और इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। इसके बावजूद, रेलवे द्वारा इस मार्ग पर अधिक ट्रेनों की शुरुआत नहीं की गई, जबकि तकनीकी कारणों से फिलहाल इस रूट से कई ट्रेनें गुजर रही हैं।


रेलवे को पहल करनी होगी

रेलवे प्रशासन को इस स्थिति का लाभ उठाकर उदयपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी और नियमित रेलगाड़ियां शुरू करनी चाहिए। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और दोनों राज्यों के व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जब ट्रेनें इस मार्ग से सुचारू रूप से चलाई जा सकती हैं, तो फिर इसे स्थायी विकल्प बनाने में देरी क्यों की जा रही है? रेलवे को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

Exit mobile version