Site icon 24 News Update

महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में शासन सचिव राजन विशाल का दौरा, कृषि अनुसंधान, रोबोटिक्स, प्राकृतिक खेती और मूल्यवर्धन पर हुई विस्तृत चर्चा

Advertisements

24 News Update उदयपुर. राजस्थान सरकार के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव श्री राजन विशाल ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी), उदयपुर का दौरा कर विश्वविद्यालय की शोध, शिक्षण एवं प्रसार गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में आयोजित संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने की। डॉ. कर्नाटक ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और किसानोन्मुखी शोध कार्यों की जानकारी दी, जिसमें प्राकृतिक खेती, रबी-खरीफ उत्पादन, पशुपालन, कृषि यंत्र निर्माण व तकनीक के व्यवसायीकरण जैसे बिंदु शामिल रहे। डॉ. अरविंद वर्मा (निदेशक अनुसंधान) ने शोध परियोजनाओं और विकसित तकनीकों की विस्तृत प्रस्तुति दी, जबकि डॉ. आर. एल. सोनी (निदेशक प्रसार शिक्षा) ने कृषि प्रसार की गतिविधियों की जानकारी साझा की। दौरे के दौरान श्री विशाल ने जैविक कृषि इकाई, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रोबोटिक्स लैब, प्रसंस्करण एवं प्रशिक्षण इकाइयाँ तथा कृषि मशीनरी परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), आईसीटी और रोबोटिक्स के कृषि क्षेत्र में प्रयोगों में विशेष रुचि दिखाई।
उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में मिलने वाले अल्पज्ञात फल-सब्जियों के मूल्यवर्धन और इनक्यूबेशन केंद्रों की स्थापना की दिशा में विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें सहकारी समितियों व प्रभावी विपणन माध्यमों से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री विशाल ने विश्वविद्यालय के कार्यों को “सार्थक एवं उत्पादक” बताते हुए इन्हें और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। इस अवसर पर कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिकगण और विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version