Site icon 24 News Update

विशाल साबू आर्यवीर दल के उदयपुर संभाग संचालक नियुक्त

Advertisements

24 News Update निम्बाहेड़ा (कविता पारख). 25 दिसंबर से निम्बाहेड़ा में आयोजित होने वाले आर्य वीर दल के आवासीय शिविर से पूर्व विशाल साबू को आर्यवीर दल के उदयपुर संभाग का संचालक नियुक्त किया। 

अजमेर स्थित ऋषि उद्यान परोपकारिणी सभा में आर्य प्रतिनिधि सभा एवं आर्य वीर दल राजस्थान की दो दिवसीय संयुक्त साधारण सभा आयोजित हुई जिसमें आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री जीववर्धन शास्त्री, आर्य वीर दल के प्रांतीय संचालक भवदेव शास्त्री एवं संरक्षक माउंट आबू गुरुकुल के संचालक स्वामी ओमानंद ने सर्वसहमति से विशाल साबू को उदयपुर संभाग का संचालक नियुक्त किया।

विशाल साबू का विगत 20 वर्षों से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में कार्य करने का अनुभव रहा हैं, योग, यज्ञ, पर्यावरण जागरूकता, वृक्षारोपण, विद्यार्थी संस्कार शिविर, रक्तदान, धर्म जागरण, आदि मध्यमों से लोकोपकार के कार्यों में अनवरत लगे रहते हैं।

साबू का लक्ष्य है कि हमारी वर्तमान युवा पीढ़ी सनातन के मूल सिद्धांतो एवं धर्म ग्रंथों से बड़ी संख्या में विमुख हो चुकी हैं उन्हें सनातन की शिक्षा देने हेतु प्रतिवर्ष सर्व समाज के सहयोग से बालक एवं बालिकाओं के दो शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया है।

आगामी 25 दिसंबर से 1जनवरी तक आयोजित विद्यार्थी वर्ग के आवासीय शिविर प्रभारी के रूप में भी सेवाए प्रदान कर रहे है, जिसमे न्यूनतम 14 वर्ष से महाविद्यालय स्तर के बालकों को भेजने हेतु सभी माता पिता और अभिभावकों से अनुरोध किया है, आर्य समाज के 150 वर्ष पूर्ण होने की श्रृंखला में गत वर्ष 2024 में निम्बाहेड़ा में 150 बालिकाओ के आवासीय प्रशिक्षण एवं छोटी सादड़ी में बालको के शिविर में भी विशेष  भूमिका निभाई थी।

Exit mobile version