24 News Update निम्बाहेडा। निंबाहेड़ा नगर के मंडी चौराहा छोटी सादड़ी रोड पर विधायक श्रीचंद कृपलानी ने सत्यार्थ प्रकाश स्तंभ एवं शांति नगर स्थित आर्य समाज में अतिथि कक्ष का उद्घाटन किया इस अवसर पर आर्य समाज में आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री चंद कृपलानी ने कहा कि हमें राष्ट्र सर्वापरि की भावना से कार्य करना चाहिए आर्य समाज को समाज की वर्तमान समस्याओं जैसे मोबाइल के सही उपयोग ,युवाओं में शराब एवं नशीले पदार्थों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति पर समाज में जागरूकता लानी चाहिए।
विशाल साबु ने स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा 1857 की क्रांति एवं आर्य समाज के क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित प्रमुख क्रांतिकारियों भगत सिंह और परिवार, लाला लाजपत राय, वीर सावरकर, रामप्रसाद बिस्मिल, गुरुदत विद्यार्थी, श्याम कृष्ण वर्मा मदनलाल धींगरा, के जीवन पर आर्य समाज और सत्यार्थ प्रकाश के प्रभाव पर प्रकाश डाला। निंबाहेड़ा आर्य समाज प्रधान रविंद्र साहू ने आर्य समाज के सेवा कार्यों एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर आर्य समाज में पिछले 12 वर्षों से नियमित यज्ञ करने वाले याज्ञिकों एवं यज्ञिक परिवारों का प्रतीक चिन्ह भेट व उपराना उड़ाकर सम्मान किया ।
इस कार्यक्रम में पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष ममता शारदा, देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष नाना लाल भूतड़ा, उमेश तोतला, सुरेश अग्रवाल, जानकीलाल जोशी, देवीलाल मेनारिया, आदि उपस्थित थे। एडवोकेट रतनलाल राजोरा ने सभी का आभार प्रदर्शन एवं राधेश्याम धाकड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया इस अवसर पर आर्य समाज द्वारा स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
फोटो- 2, कृपलानी ने सत्यार्थ प्रकाश स्तंभ एवं शांति नगर स्थित आर्य समाज में अतिथि कक्ष का उद्घाटन किया। कविता पारख
विधायक द्वारा सत्यार्थ प्रकाश स्तंभ व अतिथि शाला का उद्घाटन, आर्य समाज के 150 वर्ष पूर्ण होने पर अग्निहोत्र परिवार सम्मान समारोह

Advertisements
