24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। 25 दिसम्बर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक आर्य वीर दल के आठ दिवसीय पूर्ण आवासीय प्रशिक्षण शिविर के पोस्टर का विमोचन शांति नगर स्थित आर्य समाज भवन में किया गया।
शिविर कोषाध्यक्ष प्रकाश धाकड़ (चंगेड़ी) ने बताया की नगर के प्रमुख गोसेवक एवं धार्मिक कार्यकर्ता बंशीलाल राइवाल एवं जगदीश राजोरा को निमंत्रण पत्र देकर के जनसंपर्क अभियान को प्रारंभ किया गया आदर्श कालोनी स्थित श्री दिगम्बर आदिनाथ जैन मांगलिक भवन निम्बाहेड़ा में आठ दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर का आयोजन होगा जिसमे न्यूनतम 14 वर्ष से महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थी बालक भाग ले सकते हैं। शिविर की अनुशासित दिनचर्या में आध्यात्मिक उन्नति हेतु वेद, दर्शन, उपनिषद, रामायण, महाभारत, द्वारा सनातन बोध, योग, यज्ञ, ध्यान, संकट कालीन परिस्थितियों में आत्म रक्षा के लिए जूडो-कराटे लाठी, भाला, लेजिम, डंबल, शस्त्र प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय स्तर के गुरुकुल संचालक एवं विद्वानो द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
नीमच से पधारे प्रवीण आर्य ने युवा पीढ़ी को शिविर की उपयोगिता और महत्व की जानकारी दी की किस प्रकार से युवा दुर्व्यसनों से दूर रहकर के एक आदर्श दिनचर्या का पालन कर अपने और परिवार के जीवन का उद्धार कर सकता हैं। पोस्टर विमोचन में दशरथ पाटीदार, अरविंद कुमावत, भरत आर्य, प्रभुलाल बेरवा, किशन लाला माली, रविंद्र साहू, विशाल साबू, राधेश्याम धाकड़, श्यामा सोलंकी, शिखा शारदा, प्रीति कुमावत, ललिता साहू, लक्षिता महेश्वरी, सौम्या सोडानी, उर्वशी माहेश्वरी, ज्योत्सना साहू, सुशीला शर्मा आदि उपस्थित थे।
संस्कार शिविर का पोस्टर विमोचन और जन संपर्क प्रारंभ

Advertisements
