24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बडगांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस क्रम में 2 माह से फरार चल रहे अवैध हथियार बेचने के आरोपी विशाल उर्फ विशु पिता श्री मोहनलाल निवासी वार्ड नंबर 16, पिपली चौक, फतेहनगर थाना फतेहनगर जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश ओझा एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम श्री कैलाशचन्द्र के सुपरविजन में थानाधिकारी पूरण सिंह मय टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
ऐसे हुआ था खुलासा
उल्लेखनीय है कि 31 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर चन्द्रपाल सिंह पिता नरेश सिंह निवासी गुर्जर गमान, थाना टॉडगढ़, जिला ब्यावर, हाल सम्राट भवन, शिव कॉलोनी, शोभागपुरा थाना सुखेर एवं योगेश पिता श्री रामचन्द्रजी निवासी नारायण निवास, धोली बावड़ी थाना धानमंडी, हाल सुखदेवी नगर, बेदला खुर्द थाना सुखेर को अवैध हथियार के साथ डिटेन कर गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त चन्द्रपाल सिंह उर्फ सीपी से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन तथा अभियुक्त योगेश से एक जिंदा राउंड और धारदार चाकू बरामद किया गया।
पूछताछ में सामने आया नाम
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने कबूल किया कि यह अवैध देशी पिस्टल और जिंदा राउंड अभियुक्त विशाल उर्फ विशु से खरीदा था। इसके बाद से पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। आसूचना तंत्र और तकनीकी सहयोग से आरोपी विशाल उर्फ विशु को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। अपराध स्वीकारने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया है, जिससे उससे हथियार तस्करी के नेटवर्क और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
- श्री पूरण सिंह थानाधिकारी, बडगांव ।
- श्री रणजीत सिंह राठौड स.उ.नि. ।
- श्री प्रकाशनाथ चौहान स.उ.नि. ।
- श्री लक्ष्मणसिंह हैड कानि. ।
- श्री डालाराम कानि.।
- श्री तपेन्द्र भादू कानि. ।
- श्री किशन गोपाल कानि.।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.