24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। विप्र फाउंडेशन जिला डूंगरपुर के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन इकाई सामलिया द्वारा मंगलवार को सामलिया विद्यालय प्रांगण में भव्य स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम जगदीशचंद्र वैष्णव अध्यक्षता, फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ललित उपाध्याय मुख्य आतिथ्य व वासुदेव त्रिवेदी, भरत व्यास, पंकज जोशी, रमणलाल पंड्या, अनुराग पाठक, विनोद त्रिवेदी, प्रदीप गामोठ, रूपशंकर त्रिवेदी, मुकेश जोशी, देवीलाल फलोत, दस गांव संगठन प्रभारी जयशंकर पंड्या,निलेश जोशी पादरा विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ। प्रारम्भ में भगवान परशुराम जी की वंदना कि गई। स्थानीय इकाई के विप्रजनों ने अतिथियों का तिलक व पुष्पहार से स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में संगठन की एकता व अखंडता पर बल देते हुए लोकतंत्र में उपेक्षा और अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।जिला अध्यक्ष ललित उपाध्याय ने अपने कार्यकाल में किए गए रचनात्मक कार्यों तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान फाउंडेशन ने विभिन्न भामाशाहों एवं जिले, राज्य तथा उपखंड स्तर पर सम्मानित होने वाले विप्र बंधुओं को भगवान परशुराम जी का चित्र, पगड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलेभर से बड़ी संख्या में विप्र बंधुओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में इकाई सामलिया से मनीष पंड्या, संदीप जोशी, आशीष भट्ट, देवीलाल पण्ड्या, ललिताशंकर पण्ड्या, हितेश पुरोहित, विजेंद्र भट्ट, राजेश भट्ट कपिल भट्ट सहित अनेक बालमुकुंद पण्ड्या युवाओं व विप्रबंधुओं ने सहयोग प्रदान किया। संचालन अरुण कुमार जोशी व आभार प्रदीप गामोठ ने व्यक्त किया।
विप्र फाउंडेशन का स्नेह मिलन व सम्मान समारोह आयोजित

Advertisements
