Site icon 24 News Update

गांव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकटवर्ती गांव चारवाड़ा के ग्रामीणों ने बुधवार को सागवाड़ा उपखंड अधिकारी सुबोधसिंह चारण को गांव की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि खेरीया तालाब से खेमेला तीन रास्ते तक मुख्य डामरीकरण सड़क पर दोनों तरफ अतिक्रमण होने से सड़क संकरी हो गई है और बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं। वर्षा का पानी भरने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं और राहगीरों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र समाधान की मांग की और विधायक तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी समस्या बताई।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कांतिलाल डोडीयार, मांडव सरपंच सोहन कोटेड, खेरीया वार्डपंच प्रकाश परमार, खेमेला के पूर्व वार्डपंच कन्हैयालाल ननोमा, खोखरा के पूर्व वार्डपंच मोहनलाल, सभी वार्डों के पंच, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेमनाथ डोडीयार, प्रेमचंद ननोमा, मणिलाल रोत, बापूलाल डोडीयार उपस्थित रहे।

Exit mobile version