24 News Update सागवाड़ा। नगर के निकट्वर्ती डूंगरपुर मार्ग पर स्थित पाडला हांडलिया ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हूए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया तथा उपखण्ड अधिकारी सुबोधङ्क्षसह चारण का स्वागत किया गया।
ग्रामीण शुक्रवार को उपखंड मुख्यालय पर पदस्थापित नए उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण का पाडला हांडलिया ग्राम पंचायत के नागरिकों ने साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत-सम्मान किया। इस अवसर पर सरपंच तुलसी मालीवाड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शिष्टाचार मुलाकात करते हुए गांव में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणो ने बताया कि गांव में आए दिन बिजली कटौती होने से लोग परेशान हैं, विशेषकर खेती-किसानी और दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि बिजली सप्लाई में सुधार किया जाए और अनियंत्रित कटौती रोकी जाए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी चारण ने आमजन से रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की। इस अवसर पर सरपंच तुलसी मालीवाड़, समाजसेवी कचरा मालीवाड़, उप सरपंच भूपेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, बहादुर सिंह, लोकेंद्र सिंह, गिरेंद्र सिंह, मंगल सिंह, महिपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, डूंगर भाई, कचरा भाई, नारायण भाई सहित गुलाबपुरा के कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
बिजली समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी के दिया ज्ञापन व किया स्वागत

Advertisements
