कुराबड़ ब्लॉक में अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, प्रशासन ने जब्त की एलएनटी मशीन

24 News Update उदयपुर। उदयपुर जिले के कुराबड़ ब्लॉक में अवैध बजरी खनन और उसके परिवहन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है। करमाल गांव सहित आसपास के क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि करमाल, मायदा, आम्बातलाई और रावतपुरा गांवों की सीमाओं में स्थित बिलानाम जमीन, वन विभाग की भूमि और गैर खातेदारी जमीनों पर रात के समय बड़े स्तर पर खनन हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतों के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
गांव की सरपंच द्वारा पूर्व में भी जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। शुक्रवार को जब ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया तो सरपंच प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने मिलकर विरोध दर्ज कराया और ज्ञापन दिया।
इस शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और हल्का पटवारी ने रात को मौके पर जांच की। जांच में गैर खातेदारी भूमि पर अवैध खनन की पुष्टि हुई, जिसके बाद वहां पाई गई एलएनटी मशीन को विभाग ने जब्त कर लिया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर शीघ्र और कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे व्यापक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.