24 News Update Udaipur. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के खेरोदा में लगाए जाने वाले 765 केवी सब-स्टेशन को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया और आज ग्रामीणों ने गांव में आक्रोश रैली निकाली और दुकानें बंद रखी।
खेरोदा कस्बे में खेरोदा संघर्ष समिति के बैनर तले सब स्टेशन को लेकर खेरोदा उप तहसीलदार सूर्य प्रकाश गाचा को मुख्यमत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया। जिसमे उप तहसीलदार को खेरोदा कस्बे में लगने वाले स्टेशन को यहां नहीं लगाने का आग्रह किया गया। इससे पहले खेरोदा में दुकानदारों ने बाजार बंद रखा और अपना आक्रोश जताया।
कस्बे में खेरोदा संघर्ष समिति के सदस्य, ग्रामीण महिलाएं और युवाओं ने रैली निकाल कर खेरोदा बस स्टैंड पहुंचे। वहां एक सभा आयोजित की गई जिसमें सभी 765 केवी सब-स्टेशन को लेकर अपनी बात रखी और विरोध जताया।
सभा में ग्रामीणों ने कहा कि 765 केवी सब-स्टेशन जो कि केसरियाजी में लगना था वह खेरोदा की चारागाह भूमि पर सरकार प्रस्तावित किया जबकि ग्राम पंचायत ने इसकी कोई एनओसी नहीं दी थी।
अगर ये ग्रिड स्टेशन खेरोदा में लगा तो लगभग 10 किलोमीटर एरिया में विद्युत चुम्कीय तरंगों, हाई वोल्टेज लाईन का क्षेत्र बनेगा जिससे ग्राम खेरोदा, वेटलैंड एरिया मेनार, अमरपुरा, नवानिया, खरसाण, भटेवर, बग्गड़, रामाखेड़ा, संग्रामपुरा व बासड़ा तक के गांव प्रभावित होगे। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में कृषि भूमि बंजर हो जाएगी और आसपास के तालाब को भी पर्यावरण नुकसान पहुंचेगा।

