24 News update डूंगरपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) डूंगरपुर की टीम ने मंगलवार को ग्राम पंचायत वागदरी के ग्राम विकास अधिकारी रितिक पटेल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी और तीसरी किश्त जारी करने की एवज में परिवादी से रिश्वत मांगी थी।
एसीबी डूंगरपुर चौकी प्रभारी रतनसिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि वागदरी निवासी एक परिवादी ने 19 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किश्त 15 हजार रुपये की मिल चुकी है, जबकि बाकी किश्तें लंबित हैं। इन किश्तों को स्वीकृत करवाने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी रितिक पटेल 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन कराया। जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी पहले एडवांस 5 हजार रुपये और किश्त आने के बाद शेष 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है। इसके बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। मंगलवार को पंचायत कार्यालय परिसर में ही परिवादी से 5 हजार रुपये की राशि लेते ही ग्राम विकास अधिकारी रितिक पटेल को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी अधिकारी की सरकारी सेवा में प्रोबेशन अवधि पूरी होने में महज 1 माह ही शेष था।
फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा आगे की कार्रवाई प्रचलित है।

