Site icon 24 News Update

लेबर विभाग में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: एसीबी ने प्रशासनिक अधिकारी व चपरासी को रंगे हाथ पकड़ा

Advertisements

24 news update भीलवाड़ा। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने बुधवार को लेबर विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी और उसके चपरासी को 33 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों पर दो एफडी (फिक्स डिपॉजिट) तोड़ने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है।

50 हजार रुपए की मांग का आरोप
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सरदार नगर निवासी परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके साले की क्लेम एफडी तुड़वाने के एवज में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र कुमार अपने चपरासी अशोक कुमार के माध्यम से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।

33 हजार देकर भेजा गया परिवादी, टीम ने दबोचा
शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया। बुधवार को परिवादी को 33 हजार रुपए रिश्वत राशि के साथ आरोपी अधिकारियों के पास भेजा गया। तय इशारा मिलते ही एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version