24 News Update उदयपुर। विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट, उदयपुर में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और रोजगारोन्मुखी कौशलों को सशक्त करने के उद्देश्य से “रिज्यूम निर्माण एवं मॉक इंटरव्यू कौशल” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सोमवार को प्रातः 11:30 बजे संस्थान के पुस्तकालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में संपन्न हुई।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री तरुण टांक रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रभावी और प्रोफेशनल रिज्यूम तैयार करने की तकनीकों के साथ-साथ साक्षात्कार के दौरान आत्मविश्वास, संप्रेषण कौशल और व्यावहारिक अनुभवों के आधार पर स्वयं को प्रस्तुत करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। श्री टांक ने वास्तविक इंटरव्यू परिस्थितियों से जुड़े उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे उन्हें नौकरी की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिला।
कार्यक्रम का आयोजन नियोजन एवं परामर्श समिति, लोक प्रशासन विभाग तथा व्यवसाय प्रशासन विभाग के संयुक्त सहयोग से किया गया। कार्यशाला में विभिन्न संकायों के कुल 75 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने करियर से जुड़े प्रश्नों के समाधान प्राप्त किए।
इस अवसर पर डॉ. रतन सुथार, डॉ. सरस्वती जोशी, डॉ. हर्षिता भटनागर, डॉ. किरण असनानी तथा डॉ. कविता अजमेरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नियोजन एवं परामर्श समिति के समन्वयक एवं लोक प्रशासन विभागाध्यक्ष डॉ. रतन सुथार ने मुख्य वक्ता का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.