Site icon 24 News Update

उदयपुर की तैराक विधि सनाढ्य का राजस्थान तैराकी टीम मे चयन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। विधी सनाढ्य का चयन राजस्थान जूनियर तैराकी टीम में हुआ है विधि उदयपुर एक मात्र एसी जुनियर तैराक है जिसका चयन राजस्थान टीम में हुआ है। मुख्य तैराकी प्रशिक्षक एवं जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया की विधी 6 अगस्त से भुवनेश्वर उडीसा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जुनियर एवं सब जुनियर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेगी। विधि उक्त प्रतियोगिता में 50, 100, 200 मीटर ब्रेस्ट, 50 मीटर बटरफ्लाई एवं 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में भाग लेगी।
विधि सनाढ्य विगत 8 वर्षों से खेलगांव में तैराकी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। पर्व में भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है।
विधि का राज्य तैराकी में उत्कृष्ठ प्रर्दशन करते हुए इन सभी इवेन्ट में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चैम्पियन बनी। हॉल ही में उदयपुर खेलगांव में आयोजित राष्ट्रीय अंडरवाटर फिनस्विम तैराकी प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 2 रजत एवं 2 कास्य पदक प्राप्त किये। विधि की उपलब्धि एवं प्रतियोगिता में भाग लेने पर स्कुल प्राचार्य वन्दना गलुण्डिया, शारिरिक शिक्षिका लता चौहान, स्केटींग प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह भाटी, आकांशा कानावत शुटींग, रीना पुरोहित योग प्रशिक्षक, शाहरूख खान क्रिकेट, खेमराज गमेती टेनिस, उषा आचरज बास्केटबाल, दिनेश मेनारिया स्क्वैश, दशरत सिंह एम.टी.एस, तैराकी टीम मेनेजर मनोज सनाढ्य इत्यादि ने बधाईया प्रेषित की।

Exit mobile version