24 News Update जयपुर. राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी बुधवार को फ्रांस और जर्मनी की सात दिवसीय अध्ययन यात्रा के लिए नई दिल्ली से रवाना हुए। यह यात्रा राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों की संसदीय परंपराओं और विधायी कार्यप्रणालियों का अध्ययन करना है। श्री देवनानी ने इस यात्रा को वैश्विक संसदीय संवाद की दिशा में एक नई पहल बताया है।
विदाई से पूर्व श्री देवनानी को मंगलवार प्रातः उनके जयपुर स्थित राजकीय निवास पर विशिष्ट सहायक श्री के.के. शर्मा एवं राजस्थान विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ, माला और दुपट्टा भेंटकर शुभकामनाएं दी गईं। इस अध्ययन यात्रा में उनके साथ विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा भी रवाना हुए हैं।
श्री देवनानी अपनी इस यात्रा के दौरान फ्रांस और जर्मनी की राष्ट्रीय संसदों, स्थानीय विधान संस्थानों, और शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं का भ्रमण करेंगे। वे वहाँ के उच्चाधिकारियों और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ लोकतांत्रिक आदान-प्रदान, डिजिटल विधायी प्रक्रियाएं, तथा सामाजिक समावेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।
इसके अतिरिक्त, वे भारतीय मिशनों, प्रवासी भारतीय संगठनों, तथा भारतीय मूल के नवाचारकर्ताओं से भी संवाद करेंगे। इस अवसर पर वे राजस्थान की लोकतांत्रिक परंपराओं, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, और जनकल्याणकारी योजनाओं के मॉडल को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेंगे। रजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी की यह यात्रा न केवल संसदीय सहभागिता को सुदृढ़ करेगी, बल्कि राज्य की छवि को भी अंतरराष्ट्रीय पटल पर नई ऊँचाइयाँ प्रदान करेगी। वे 24 जून को अपनी यात्रा पूर्ण कर स्वदेश लौटेंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.