गंगरार टोल पर हुआ विवाद, ड्राइवर को पुलिस ने किया पाबंद
📍 24 News update चित्तौड़गढ़, 10 अप्रैल
जिले के गंगरार टोल नाके पर बुधवार सुबह महिला RTO इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी और एक ट्रक ड्राइवर के बीच तीखी झड़प हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मुक्ता सोनी ड्राइवर के बाल खींचती और उसे धक्का देती नजर आ रही हैं।
🎥 दो वीडियो में झड़प कैद
एक वीडियो में ट्रक ड्राइवर अपनी फाइल मांगता दिख रहा है, जबकि RTO इंस्पेक्टर उससे ट्रक की चाबी मांगती हैं। दूसरे वीडियो में वे ड्राइवर को बालों से पकड़कर धक्का देती हैं। विवाद बढ़ने पर इंस्पेक्टर खुद भी वीडियो रिकॉर्ड करती नजर आईं और मौजूद लोगों को समझाते हुए कहती दिखीं, “ड्राइवर ऐसे ही लोगों को कुचलकर भाग जाते हैं।”
🚛 ड्राइवर की पहचान, पुलिस कार्रवाई
ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी नाजिम खां के रूप में हुई है, जो जयपुर से मुंबई माल लेकर जा रहा था। गंगरार थानाधिकारी डीपी दाधीच के अनुसार, ड्राइवर ने ट्रक सड़क के बीच में खड़ा कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे पकड़कर धारा 151 के तहत पाबंद किया।
🗣️ महिला RTO इंस्पेक्टर की सफाई
इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी का कहना है कि ड्राइवर ने रोकने के संकेत को नजरअंदाज किया और भागने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने उनके साथ बदतमीजी की और ट्रक के टायरों के बीच जाकर लेट गया ताकि चालान से बच सके।
❓ प्रशासनिक प्रतिक्रिया का अभाव
इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता और प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक से संपर्क नहीं हो पाया, जबकि ARTO ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि वे पिछले 5 दिनों से बाहर हैं। इससे साफ है कि फिलहाल इस संवेदनशील मामले पर कोई स्पष्ट प्रशासनिक बयान सामने नहीं आया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.