24 news Update उदयपुर। राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत का जन्मोत्सव शनिवार को तीनों परिसरों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से देर रात तक सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं और गणमान्यों का उनके निवास पर बधाई देने का सिलसिला लगा रहा। कार्यकर्ताओं ने कुलपति सारंगदेवोत को पगड़ी, उपरणा, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और 21 किलो की भव्य पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। उनके आगमन पर विद्यापीठ परिसर उत्साह, संगीत और शुभकामनाओं से गूंज उठा।
रूद्राभिषेक व पौधारोपण से की दिन की शुरुआत
प्रो. सारंगदेवोत ने कार्यकर्ताओं के साथ विद्यापीठ संस्थापक पंडित जनार्दनराय नागर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक किया और परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
संस्था का गौरव हैं कार्यकर्ता — कुलपति
समारोह में संबोधित करते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने कहा— “विद्यापीठ की पहचान इसके निष्ठावान, ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ताओं से है। संस्था ने देश और विदेश में गुणवत्ता के दम पर जो प्रतिष्ठा हासिल की है, वह पूरी तरह कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।” उन्होंने संस्थापक जनुभाई के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि संस्था में आने का रास्ता बड़ा है, लेकिन जाने का मार्ग छोटा—जो समर्पण और अनुशासन का प्रतीक है।
गणमान्यों ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, जनप्रतिनिधि अमर सिंह सांखला, शिक्षाविद डॉ. कला मुणेत, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्यों ने पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कुलाधिपति कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, प्रवीण गुर्जर, विक्रम सिंह देवड़ा, स्मृति देवड़ा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, महामंत्री डॉ. पंकज बोराणा, भरत भानु सिंह देवड़ा, जयकिशन चोबे, अरविंद बडाला, भंवर सेठ, चंद्रवीर सिंह करेलिया, महेन्द्र सिंह पाखण्ड, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, डॉ. कला मुणेत, डॉ. भवानीपाल सिंह, डॉ. सुनीता मुर्डिया, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. देवेंद्र सिंह राव, हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. गजेन्द्र माथुर, डॉ. हीना खान, डॉ. नीरू राठौड़, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेन्द्र राजौरा, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. लालाराम जाट, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, पूर्व पार्षद प्रवीण मारवाड़ी, डॉ. सपना श्रीमाली, डॉ. यज्ञ आमेटा, डॉ. ओम पारीक, डॉ. विजय दलाल, डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. आशीष नंदवाना, डॉ. नवीन दीक्षित, डॉ. भारत सिंह देवड़ा, उदयभान सिंह, उमराव सिंह राणावत, डॉ. मोहसीन छीपा, जितेन्द्र सिंह चोहान, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, नरेन्द्र शर्मा, रेखा सिसोदिया, दुष्यंत, डॉ. हरीश तलरेजा, गणेश नागदा, मनोहर मुंदड़ा, डॉ. विकास साहू, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. रोहित कुमावत सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.