24 News Update उदयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से वीर शहीद कालीबाई की स्मृति में आयोजित “प्रतिभा सम्मान समारोह” आज आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिले के 600 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी तथा विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वासुदेव देवनानी ने अभाविप की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को समय रहते अपनी ऊर्जा को रचनात्मक और राष्ट्रनिर्माण के कार्यों में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित कर सकते हैं।
टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने वीरांगना कालीबाई के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके जैसे प्रेरणास्रोत हमारे युवाओं के आदर्श बनें, जिससे समाज में शिक्षा और आत्मबल को लेकर नई चेतना जागृत हो।
वीर कालीबाई प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न, 600 से अधिक विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

Advertisements
