24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जल और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिले में शनिवार सुबह एक अनूठी पहल हुई, जब फतहसागर की पाल से ‘रन फॉर इन्वायरमेंट’ के रूप में ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ का विधिवत शुभारंभ किया गया। मैराथन का आरंभ मोती मगरी से हुआ, जिसमें बच्चों, युवाओं, अधिकारियों व आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत जल और पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुई, जिसे सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता और एडीजे कुलदीप शर्मा ने दिलाई। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया गया। मैराथन में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, कॉलेज युवाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई और “जल है तो जीवन है” जैसे नारों के साथ जागरूकता का संदेश दिया।
यह आयोजन जिला पर्यावरण समिति के तत्वावधान में हुआ, जिसमें मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) शेरू राम यादव, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी और अजय चित्तोड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, गिर्वा एसडीएम सोनिका कुमारी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने जल संरक्षण, गंगा सहित सभी नदियों के प्रदूषण नियंत्रण, वर्षा जल संचयन और पर्यावरणीय चेतना के महत्व पर प्रकाश डाला।
रन फॉर इन्वायरमेंट से ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ का आगाज, फतहसागर की पाल से मोती मगरी तक मैराथन, जल व पर्यावरण बचाने की ली शपथ

Advertisements
