– रामगढ़ बांध पर हुआ भव्य जल संरक्षण कार्यक्रम, ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’ की शुरुआत
24 News Update जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के रामगढ़ बांध पर आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया और ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’ की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जमवारामगढ़ में सिंदूर का पौधा लगाया और आमजन को प्रकृति संरक्षण में भागीदारी का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “जल ही जीवन है” और प्रदेश में परंपरागत जल स्रोतों को संरक्षित कर जल संचयन को बढ़ावा देना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने जल संरक्षण कार्यों के लिए पत्रिका समूह का आभार जताया और अभियान में श्रमदान के माध्यम से अधिकाधिक जनभागीदारी की अपील की।
जल संरक्षण के लिए जनअभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण के इस महाअभियान को जन आंदोलन बनाते हुए गांव-ढाणी तक पहुंचाना है। परंपरागत जल स्रोतों की सफाई, वर्षा जल का संचयन और हरियाली बढ़ाने के लिए प्रत्येक नागरिक को योगदान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मानसून सीजन में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।
श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे सामाजिक अभियानों जैसे स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, और एक पेड़ मां के नाम की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि इन्हीं अभियानों से प्रेरणा लेकर राजस्थान में वृहद स्तर पर जल और पर्यावरण संरक्षण की पहल की जा रही है।
‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान का उल्लेख
मुख्यमंत्री ने जनवरी 2025 में शुरू किए गए ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग से हर जिले में जल संरक्षण संरचनाएं बनाई जा रही हैं, जिससे भूजल स्तर बढ़ेगा। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे: वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा (तुलसी का पौधा भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत) विधायक श्री महेन्द्र पाल मीणा (गंगा जल का कलश भेंट) संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, सांसद श्री राव राजेन्द्र सिंह, डॉ. मंजू शर्मा, विधायक श्री बालमुकुंदाचार्य, कुलदीप धनखड़, कैलाश वर्मा, मनीष यादव, अमीन कागजी, जिला प्रमुख श्रीमती रमा चोपड़ा,

