Site icon 24 News Update

UP में मस्जिदों को तिरपाल से ढंका, नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, खास इंतजाम किए गए

Mosques in UP covered with tarpaulin

Mosques in UP covered with tarpaulin

Advertisements

24 News update utterpradesh. 64 साल बाद होली और रमजान का जुमे का दिन एक साथ आया है। उत्तर प्रदेश में इस संवेदनशील मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कई जिलों में मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है और जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है


Mosques in UP covered with tarpaulin

10 जिलों में किए गए खास इंतजाम

जिलाविशेष इंतजाम
शाहजहांपुर67 मस्जिदों को तिरपाल से ढंका, लाट साहब जुलूस की सुरक्षा बढ़ाई, 1000+ पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से निगरानी, जुमे की नमाज का समय बदला।
संभल10 मस्जिदों को ढंका, 49 संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा, जामा मस्जिद में 2 बजे नमाज, 1000+ लोगों को पाबंद किया गया।
जौनपुरअटाला मस्जिद व अन्य में जुमे की नमाज का समय 1 बजे से बढ़ाकर 1:30 बजे किया गया।
मिर्जापुरजुमे की नमाज का समय बदलकर 2 बजे किया गया, मौलाना ने शांति की अपील की।
ललितपुरजुमे की नमाज 12:45 बजे से बढ़ाकर 1:45 बजे की गई, सभी इमामों से समय बढ़ाने की अपील।
औरैयानमाज का समय डेढ़ से दो बजे किया गया, सज्जादा नशीन ने शांति बनाए रखने की अपील की।
लखनऊमौलाना फरंगी महली ने नमाज का समय ढाई बजे तक बढ़ाया, शांति बनाए रखने का आग्रह।
मुरादाबादजामा मस्जिद में जुमे की नमाज 1 बजे से बढ़ाकर 2:30 बजे की गई।
रामपुरशहर काजी ने जामा मस्जिद में जुमे की नमाज 2:30 बजे करने का फैसला किया।
उन्नावशहर काजी ने जुमे की नमाज का समय बढ़ाकर 2 बजे किया।

सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियाँ

पुलिस बल की तैनाती: कई जिलों में 1000+ पुलिसकर्मी, RAF और PAC की तैनाती।
ड्रोन से निगरानी: संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग: 9702 वॉलंटियर्स सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं।
धार्मिक स्थल संरक्षण: होली के रंग से बचाने के लिए मस्जिदों और मजारों को तिरपाल से ढंका गया है।
शांति की अपील: सभी धर्मगुरुओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की है।

Exit mobile version