Site icon 24 News Update

जुमे की नमाज में की मुल्क की तरक्की की दुआ

Advertisements

उदयपुर। जिलेभर में शुक्रवार को माह-ए-रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर नमाजियों ने मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की। उदयपुर शहर की मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ देखने को मिली। शुक्रवार दोपहर शहर की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे। नमाज अदा करने के बाद रमजान के पाक महीने में कौम की सलामती और मुल्क की तरक्की की दुआ के लिए हजारों लोगों के हाथ उठे। विशेष दुआ माह-ए-रमजान के दूसरे जुमे को रोजेदारों ने शहर और ग्रामीण इलाके की मस्जिदों में नमाज अदा की। इमाम ने तकरीर कर रमजान के दूसरे अशरे की फजीलत बयान की। उन्होंने मुसलमानों से कहा कि रोजे के दौरान ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में गुजारें। मस्जिदों में भी व्यापक इंतजाम किए गए थे। अजान से पहले ही नमाजी पहुंच गए और मस्जिदें खचाखच भर गईं। इमामों ने तकरीर में इबादत की अहमियत बताई।

Exit mobile version