24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शहरी सेवा शिविर कैप के तहत् न.पा. द्वारा 23 सितम्बर को पालिका परिसर में वार्ड-7 से 10 तक के कैपं आयोजित हुए जिसमें जनता की समस्या को सुना गया।
शहरी सेवा शिविर मे वार्ड 7 से 10 का कैंप आयोजित रहा जिसमे पालिका की समस्त शाखाओ – तामीर, अतिक्रमण, सफाई, भूमि एवं 69्र, व स्टेटग्रांट के साथ बिजली विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा विभाग,आयुर्वेद विभाग, होम्योपैथिक चिकित्सा, विभाग, महिला एवं बाल विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी रोजगार गारंटी के आवेदन एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। आयुर्वेद विभाग द्वारा 30 मरीजों, होम्योपैथिक विभाग द्वारा 26 चिकित्सा विभाग द्वारा 27 मरीजों की जाँच करके आवश्यक दिशा निर्देश देकर जाँच की एवं दवाईया उपलब्ध कराई गई। बिजली विभाग मे आवश्यक कार्यवाही के लिए 08 प्रार्थना पत्र,जलदाय विभाग 01 प्रार्थना प्रस्तुत हुए है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मे 10 लाभार्थी ने आवेदन किये है स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घरेलू शौचालय के लिए दो आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग मे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मे 02 एवं शहरी रोजगार गारंटी मे 20आवेदन का आवेदन प्राप्त हुए है। न.पा.अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद सुहैल शेख ने नगरवासियों को बताया की आगामी शिविर भी अस्थाई नगरपालिका परिसर मे दिनांक 29 सितम्बर को वार्ड 14 से16 का कैपं आयोजित रहेगा। न.पा.अध्यक्ष आशीष गाँधी नगर की जनता से आव्हान किया की नगरवासीय इस कैंप से जुडकर शिविर का लाभ प्राप्त करे।
न.पा. में शहरी सेवा शिविर कैप हुआ आयोजित

Advertisements
