Site icon 24 News Update

न.पा. सभागार में शहरी समस्या समाधान शिविर का आयोजन

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 (सेवा पखवाड़ा) का आयोजन नगर पालिका सभागार में किया गया। शिविर 16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक क्रमबद्ध रूप से आयोजित होंगे।
शिविरों का आयोजन अस्थायी नवीन परिसर, नगर पालिका सागवाड़ा में किया जा रहा है, जिसमें नगर पालिका क्षेत्र के समस्त वार्डों को चरणबद्ध रूप से शामिल किया गया है। शिविरों के माध्यम से आमजन की शहरी समस्याओं का त्वरित समाधान, जनसुनवाई, शिकायत निस्तारण एवं विभिन्न विभागीय सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर प्रदान किया जाएगा। आज शिविर के दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मोहम्मद सुहैल शेख द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवाओं के लाभार्थियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। आम नागरिकों के बकाया कार्य राज्य सरकार द्वारा जारी छूट के आधार पर किए जाएंगे।

Exit mobile version