24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के महिपाल विद्यालय खेल मैदान में बुधवार को शहरी एवं ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तीन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त बैंक खाते में डाली गई। शिविर में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा भेजी गई वैन का भी तिलक एवं माल्यार्पण कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों हेतु रवाना किया गया। शिविर पूर्व सांसद माननीय कनकमल कटारा के मुख्य आतिथ्य, न.पा. अध्यक्ष आशीष गांधी, उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह, अधिशासी अधिकारी मोहम्मद सुहैल शेख, विकास अधिकारी हीराराम (पंचायत समिति सागवाड़ा) एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष यशवंत गवारिया के आतिथ्य में आयोजित हुआ। पूर्व सांसद कटारा ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 (सेवा पखवाड़ा) एवं पंचायती राज विभाग, जयपुर द्वारा ग्रामीण समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर 16 से 24 दिसंबर तक क्रमबद्ध रूप से आयोजित होंगे। कैंप में अशोक कुमार, चंदा देवी एवं सूरज देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की द्वितीय किश्त 50,000 रुपये उनके खातों में डाली गई। शहरी शिविरों का आयोजन अस्थायी नवीन परिसर में तथा ग्रामीण शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें नगर पालिका क्षेत्र के समस्त वार्डों को चरणबद्ध रूप से शामिल किया गया है। शिविरों के माध्यम से आमजन की शहरी समस्याओं का त्वरित समाधान, जनसुनवाई, शिकायत निस्तारण एवं विभिन्न विभागीय सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर प्रदान किया जाएगा। आम नागरिकों के बकाया कार्य राज्य सरकार द्वारा जारी छूट के आधार पर किए जाएंगे। आयोजकों ने शहरी समस्या समाधान शिविर 2025 का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु सभी पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने वार्डों में जाकर नागरिकों को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने में सहयोग करें, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक गरीब परिवारों तक पहुंचे। यही सरकार का उद्देश्य है।
शहरी एवं ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित, तीन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की द्वितीय किश्त खाते में डाली गई

Advertisements
