24 News Update उदयपुर/चित्तौड़गढ़। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सोमवार को घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम में उदयपुर से जुड़ी सफलता की भी गूंज सुनाई दी। चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन उपखंड के गांव राशमी निवासी सिद्धार्थ पोखरना ने इस परीक्षा में 216वीं रैंक हासिल की है। विशेष बात यह है कि सिद्धार्थ ने अपनी स्कूली शिक्षा कक्षा 8वीं तक राशमी में और कक्षा 9वीं से 12वीं तक उदयपुर शहर से प्राप्त की। इस सफलता ने उदयपुर शिक्षा जगत को गौरवान्वित किया है। सिद्धार्थ ने NIT कर्नाटक से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया और 2022 में इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद दिल्ली में रहकर सेल्फ स्टडी के जरिए UPSC की तैयारी शुरू की। खास बात यह है कि उन्होंने कभी कोचिंग नहीं ली और पूरी तैयारी स्वअध्ययन के आधार पर की। उनके पिता प्रकाश पोखरना कपड़ों का व्यवसाय करते हैं और मां हेमलता पोखरना LIC एजेंट हैं। सिद्धार्थ के छोटे भाई दिव्यम जयपुर के SMS मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रहे हैं।
सिद्धार्थ की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, गांव और उदयपुर के शिक्षकों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा, “मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता और उदयपुर के उन शिक्षकों को है, जिन्होंने मेरे भीतर भरोसा जगाया।”
जयपुर के अभ्यर्थियों का भी शानदार प्रदर्शन
मनु गर्ग, निवासी शास्त्री नगर, जयपुर – दृष्टिहीन होते हुए भी 91वीं रैंक हासिल की।
आदित्य आचार्य, मानसरोवर निवासी – 96वीं रैंक, टॉप-100 में शामिल।
रिदम कटारिया, ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट – 370वीं रैंक, सेल्फ स्टडी और मां के मार्गदर्शन से सफलता।
साक्षी नागर, जयपुर – 547वीं रैंक।
प्रज्ञा सैनी, शाहपुरा – 367वीं रैंक।
राजस्थान के अन्य जिलों से भी टॉप रैंक
जोधपुर के त्रिलोक सिंह – 20वीं रैंक, पहले ही प्रयास में सफलता।
दौसा कलेक्टर के भाई उत्कर्ष यादव – 32वीं रैंक।
बीकानेर के हरिओम पांडिया – 160वीं रैंक।
कोटा की अनुश्री सचान – 220वीं रैंक, चौथा प्रयास।
सीकर की रेखा – 176वीं रैंक, बिना कोचिंग के।
गंगापुरसिटी के मोहित मंगल – 536वीं रैंक, सेल्फ स्टडी से।
UPSC 2024 में चित्तौड़गढ़ निवासी सिद्धार्थ पोखरना ने पाई 216वीं रैंक, स्कूली शिक्षा ली उदयपुर से

Advertisements
