24 News Update उदयपुर। एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने आईआईएम इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पाई क्विज 2025 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया।देशभर के चुनिंदा विद्यार्थियों की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को प्रबंधन, निर्णय-निर्माण और नेतृत्व की व्यावहारिक दुनिया से परिचित कराना था।
अंतिम परिणामों में एमडीएस के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की — अगस्त्य जैन (कक्षा 11वीं) — अखिल भारतीय रैंक 5 स्पंदन शर्मा (कक्षा 12वीं) — अखिल भारतीय रैंक 12
कृष्ण मोदी — अखिल भारतीय रैंक 17 अनुष्का बिश्नोई (कक्षा 10वीं) — अखिल भारतीय रैंक 28. इन विद्यार्थियों को द रेडियंट अकैडमी (कॉमर्स एवं मैनेजमेंट डिवीजन) के हेड सीए अनीश अग्रवाल एवं प्रियांक पालीवाल द्वारा प्रतियोगिता की तैयारी कराई गई। विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सोमानी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “एमडीएस के विद्यार्थी निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं और अपने परिश्रम एवं प्रतिभा से नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।”
आईआईएम इंदौर की ‘पाई क्विज 2025’ में एमडीएस विद्यार्थियों का जलवा — देशभर में शीर्ष रैंक हासिल कर उदयपुर का गौरव बढ़ाया

Advertisements
