Site icon 24 News Update

ऑपरेशन स्वच्छता के तहत अवैध जुआं-सट्टा खेलते तीन जुआंरी को डिटेन किया, 6400 रूपए जब्त

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुलिस ने ऑपरेशन स्वच्छता के तहत् अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन जुआरी को डिटेन कर जुआ राशि 6400 जब्त किये।
थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन स्वच्छता के तहत् अभियान में गठीत पुलिस टीम हैड कानि.वालचन्द,हैड कानि.लोकेन्द्र सिहं,प्रकाशचन्द्र,कानि.रोहित सिंह,जीवराज,प्रहलाद सिंह,धनश्याम सिंह,दिलवर सिंह,जितेन्द्रसिहं,चालक विनोद ने 12 सितम्बर को शिवपुरी ग्राम पंचायत गोवाडी में लव कुश वाटिका के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्ता पर जुआ खेल रहे रवि कुमार 32 पुत्र सुरेश कुमार धानक निवासी छिछडाणा थाना बरौदा सोनीपत हरियाणा हॉल गामठवाडा सागवाडा,चन्द्रेश 32 पुत्र शांतिलाल कलाल निवासी गामठवाडा सागवाडा व फिरोज खान48 पुत्र सेदामद खान पठान मुसलमान निवासी जैठाना को डिटेन कर जुआ खेलने में प्रयुक्त सामग्री ताश पत्ते जुआ में लगे कुल 6400 छ हजार चार सौ रूपये जब्त किये।

Exit mobile version