Site icon 24 News Update

ताश पत्तों पर रूपयों का दांव लगाकर जुआं खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार’’63,430 रूपये नकद जुआ राशि व ताश के पत्ते जब्त

Advertisements

24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को ईदगाह चौराया से सांकरिया रोड़ निम्बाहेडा पर सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों पर जुआं खेलते 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 63,430 रूपये नकद जुआ राशि व ताश के पत्ते जब्त किये हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने व लोकल स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर हैड कानि. विनोद कुमार व पुलिस जाप्ता कानिस्टेबल सुभाष, ज्ञानप्रकाश, राजेश कुमार, रामकेश, सरियाराम व सुमित कुमार द्वारा मंगलवार को रात्री के समय ईदगाह चौराया से सांकरिया रोड़ निम्बाहेडा पर स्थित टी.वी.एस. शोरूम के पीछे खाली सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों पर रूपयों का दावं लगाकर जुआं खेल रहे आरोपियों देहली गेट चित्तौडगढ निवासी 45 वर्षीय फिरोज खान पुत्र उमर खान पठान, ओकाब मोहल्ला निम्बाहेडा निवासी 39 वर्षीय फारूख पुत्र मोहम्मद अयुब छीपा, रानीखेडा दरवाजा निम्बाहेडा निवासी 28 वर्षीय मोहसीन खान पुत्र अमीन खान पठान, नया बाजार निम्बाहेडा निवासी 29 वर्षीय तोसिफ खान पुत्र तोफिक सैयद, धोबी गली निम्बाहेडा निवासी 30 वर्षीय असरफ खान पुत्र मुबारिक खान मेव, गुर्जर बस्ती छीपा मोहल्ला चित्तौडगढ निवासी 32 वर्षीय वसीम खान पुत्र मुस्ताक खान पठान, कपडा बाजार चित्तौडगढ निवासी 55 वर्षीय सुरेश चन्द्र काबरा पुत्र शंकर लाल माहेश्वरी व कोशल्या नगर निम्बाहेडा निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद जावेद पुत्र जमील खां पठान के कब्जे से 63,430 रूपये नकद जुआ राशि व ताश पत्ते जब्त कर आरोपियों को गिरफतार कर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर जुआ अधिनियम व संगठित अपराध की धाराओं में प्रकरण पंजिबद्व किया गया है।
आरोपी फारूख पुत्र मोहम्मद अयुब के खिलाफ पूर्व में दो प्रकरण जुआं अध्यादेश, तोसिफ पुत्र तोफिक के खिलाफ एक प्रकरण मारपीट व एक जुआं तथा असरफ पुत्र मुबारिक खान के खिलाफ बलवा कर राज्यकर्मी पर जानलेवा हमला करने का एक व जुआं का एक प्रकरण दर्ज हैं।

Exit mobile version