24 न्यूज अपडेट शाहपुरा. पारोली अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे यह लोग भीलवाड़ा। रेण गांव से पारोली अंतिम संस्कार में जाते समय बुधवार सुबह टायर फटने के बाद माली समाज के लोगो की पिकअप पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों को पारोली अस्पताल ले जाया गया। दस घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल
लाया गया।पारोली पुलिस के मुताबिक पारोली में माली समाज के एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी। बुधवार सुबह अंतिम संस्कार होने से मृतक के रिश्तेदार रेण गांव से पिकअप में सवार होकर पारोली के लिए रवाना हुये। यह पिकअप पारोली क्षेत्र में भूणाजी का झोंपड़ा चौराहे के पास पहुंची थी कि अचानक चलती पिकअप का पिछला टायर फट गया, जिससे यह पिकअप सड़क पर पलट गई और 20 से 25 फीट तक सड़क पर घसीटते गई। इसके चलते पिकअप में सवार लोग सड़क पर गिरने के बाद पिकअप से टकराकर
घायल हो गये। करीब 26 लोग चोटिल हो गये। इनमें 14 महिलायें शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों के साथ ही सूचना पर पहुंची पारोली पुलिस ने घायलों को पारोली अस्पताल पहुंचाया, जहां 10 घायलों को गंभीर चोट लगने से उन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया, जबकि शेष का वहीं उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग भुवाना 60 पुत्र देवीलाल माली की मौत हो गई। शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया। घायलों में मोहन 60 पुत्र मांगू माली, लादू 30 पुत्र भुवाना माली, लादू 68 पुत्र पेमा माली, किशन 14 पुत्र भंवर माली, गोपाल 40 पुत्र चुना
माली, मांगू 45 पुत्र छीतर माली, कमली 55 पत्नी बद्रीलाल माली, कोयली 45 पत्नी हीरा माली, मानी 11 पुत्री भैंरू माली, कमली 40 पत्नी शंकर माली, छोटू 25 पुत्र चूना माली, उदी 45 पत्नी भैंरू माली, कांता पत्नी कालू माली, आशा 25 पत्नी लाला माली, महेंद्र 28 पुत्र रामेश्वर माली, काली माली 40, कैलाश 30 पुत्र डूंगर माली, फौरी 25 पत्नी छोटू माली, गुलाबी 40 पत्नी उदालाल माली, गोपाली 30 पत्नी राजू माली, रामकन्या 50 पत्नी भैंरू माली, उदय लाल 55 पुत्र गुलाब माली, बद्री 50 पुत्री श्रीराम माली, गीता 22 पत्नी खाना माली, सायरी 40 पत्नी बद्री माली शामिल है जिनका उपचार जारी है।
पारोली थाना इलाके में टायर फटने से हादसा,पिकअप पलटने से 1 की मौत, 25 घायल, घायलों का ईलाज जारी

Advertisements
