24 News Update उदयपुर, 9 अक्टूबर 2025। उदयपुर के गीताांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती 45 वर्षीय श्री अख्तर हुसैन कुरैशी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उमर फारुख फाउंडेशन ने मानवता की मिसाल पेश की है।
दिनांक 8 अक्टूबर को अस्पताल प्रशासन ने फाउंडेशन को एक आपात अपील भेजी, जिसमें बताया गया कि श्री कुरैशी को Acute Coronary Syndrome (गंभीर हृदय रोग) के चलते भर्ती किया गया है। डॉ. रमेश पटेल (प्रोफेसर एवं हेड, कार्डियोलॉजी विभाग) ने बताया कि मरीज की स्थिति अत्यंत नाजुक थी और तुरंत एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की आवश्यकता थी। उपचार का अनुमानित खर्च ₹1 लाख से ₹2 लाख तक था, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए असंभव था।
परिवार का मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना कार्ड भी निष्क्रिय होने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई। ऐसे में फाउंडेशन ने 9 अक्टूबर 2025 को जिला कलक्टर से मुलाकात कर निवेदन किया कि मरीज का चिरंजीवी कार्ड तुरंत सक्रिय किया जाए। कलक्टर महोदय ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए तुरंत राहत देने का आश्वासन दिया। उमर फारुख फाउंडेशन ने कहा कि संस्था समाज के जरूरतमंद और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सदैव तत्पर है और आगे भी स्वास्थ्य, शिक्षा और मानवता के क्षेत्र में सेवाएँ जारी रखेगी।

