Site icon 24 News Update

UIT के कार्य धीमी गति से होने के कारण क्षेत्रवाशी को हो रही परेशानी जन हानि होने से बची

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर. उदयपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है और उदयपुर के लोग UIT द्वारा कराए जा रहे काम बहोत धीमी गति के कारण क्षेत्र वासी हो रहे परेशान, आज एक कार पानी मे उत्तर गई जिसमें लगभग 5 लोग सवार थे,नगर निगम वार्ड 40 के युवा समाज सेवक अशोक सिंह तँवर ने बताया कि एफ. सी. आई गोदाम के सामने पुल निर्माण का कार्य लगभग चालु हुए 1 वर्ष हो चुका है जिसके कारण क्षेत्र वाशि के साथ साथ उदयपुर की लोग भी परेशानी उठा रहे है, इस कार्य के धीमी गति के कारण एक रास्ता जो आकाशवाणी कॉलोनी से हिरण मंगरी जाने के लिए आयड़ नदी पर एक पुल बनाया है इस पुल से दिन में लगभग कई हजार लोग आवागमन करते है और क्षेत्रवासी इस आवागमन से जाम हो जाता है जिससे कि बहोत ही परेशानी हो जाती है बारिश का मौसम के कारण पानी के तेज बहाव से पुल कभी भी पानी में मिल सकता है और आज एक वाहन पानी मे उतर गया जो जानलेवा साबित हो सकता था, अशोक सिंह तँवर का कहना है कि UIT के अधिकारी या तो इस पुल को मजबूती प्रदान करे या उनके द्वारा कराए जा रहे नये पुल निर्माण को जल्दी से जल्दी पूर्ण करे….!

Exit mobile version